• Home
  • News
  • Bihar: Election Commission shows mirror to Tejashwi Yadav! Said the allegation of name missing from voter list is baseless

बिहारः चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को दिखाया आईना! वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के आरोप को बताया बेबुनियाद

  • Awaaz Desk
  • August 02, 2025 10:08 AM
Bihar: Election Commission shows mirror to Tejashwi Yadav! Said the allegation of name missing from voter list is baseless

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा शनिवार को किए गए दावे को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनका नाम बिहार में वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट से गायब है। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे को गलत बताते हुए पूरी लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में साफ देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव इस वोटर लिस्ट में 416वें स्थान पर हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में है। तेजस्वी जिस एपिक नंबर से चेक कर रहे थे, वो एपिक नंबर बदल गया है। नया एपिक नंबर डालने के बाद वोटरलिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम दिख रहा है। बता दें कि बिहार मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अपना पहला संशोधित वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी कर दिया। राज्य के जिन 38 जिलों के लिए इस वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को जारी किया गया है, उनमें सबसे ज्यादा वोटरों के नाम पटना जिले से कटे हैं। चुनाव आयोग ने एसआईआर के बाद बिहार के कुल 78969844 मतदाताओं में से 6564075 वोटरों के नाम हटा दिए हैं। वर्तमान में जो ड्राफ्ट लिस्ट जारी की गई है, उसमें 72405756 वोटरों के नाम शामिल हैं। 


संबंधित आलेख: